https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, खन्नाः Punjab के Chief Minister Bhagwant Mann वीरवार को खन्ना के अधीन आते गांव Ramgarh Sardara में Agniveer जवान Ajay Singh के घर पहुंचे इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की और से परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता का Check दिया।
उन्होंने कहा कि गांव के School का नाम शहीद Ajay के नाम पर होगा यही नहीं गांव में शहीद के नाम पर एक stadium भी बनेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।
इस मौके Chief Minister Bhagwant Mann ने कहा कि शहीद केवल एक परिवार या राज्य के नहीं होते बल्कि समूची कौम के होते हैं। शहादत में category नहीं होनी चाहिए, शहीद ही शहीद होता है। इसमें भेदभाव नहीं करना चाहिए। state government इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता मुहैया करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी।
बता दें कि बेहद गरीब परिवार में मेहनत करने के बाद Ajay Singh Indian Army में भर्ती हुआ था और 6 बहनों का इकलौता भाई था। परिवार में बुजुर्ग मां बाप हैं परिवार का गुजारा चलाने के लिए और कोई साधन नहीं हैं। जिसके चलते परिवार के लोग सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि गत दिनों Jammu-Kashmir में Rajouri जिले के Nowshera Sector में एक बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ था। इस धमाके की चपेट में आने से Ajay Singh शहीद हो गए थे।
Punjab News, CM Maan, met the family, martyr Agniveer Ajay, handed over, a check, Rs 1 crore, made, this, announcement
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.