बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़ः Punjab के Chief Minister Bhagwant Maan ने राज्य के 2 और Toll Plaza बंद करने का ऐलान किया है। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने अपने Social Media Account X पर दी है। CM Maan ने अपने X Account पर लिखा कि, “Ludhiana से Baranala वाया सुधार राएकोट Mahil Kalan में 2 Toll Plaza है।
इनमें एक Toll Plaza गांव रकबा के नजदीक मुल्लांपुर व दूसरा गांव Mahil Kalan के नजदीक है और दोनों एक ही Company के हैं। CM Maan ने लिखा कि Company ने कोविड व Kisan Andolan का विवरण देकर 448 दिनों के लिए Toll को बढ़ाने की मांग की थी, जिसे Punjab सरकार द्वारा नहीं माना गया। उन्होंने लिखा कि ये टोनों Toll Plaza 2 April रात 12 बजे बंद हो जाएंगे। आखिर में उन्होंने लिखा “इंकलाब जिंदाबाद।”
बता दें कि National Highway स्थित Ladowal Toll Plaza पर 31 March की रात 12:00 के बाद Toll के Rate में बढ़ोतरी की जा रही है, जिसके तहत हर वाहन से 5 से 10 रुपए तक का ज्यादा Toll वसूला जाएगा। वहीं, Ludhiana और Jalandhar या उससे आगे यात्रा करने वाले लोगों पर इसका असर पड़ेगा।
Punjab News, CM Maan’s, big announcement, 2 more, Toll Plazas, will be, closed, in Punjab
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.