IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–52192
बुलंद केसरी ब्यूरो, रूपनगर : Punjab News: पंजाब में दिसंबर का महीना शुरू होते ही मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। सुबह और शाम के समय धुंध के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है। fog होने से प्रदेशवासी ठंड से ठिठुरने लगे हैं और इसके कारण सड़क यातायात पर बुरा असर पड़ रहा है। वाहन चालक सड़कों पर हैडलाइट जलाकर चल रहे हैं, ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो।
जिले के मुख्य highway Chandigarh-Manali पर सामान्य दिनों में वाहनों का शोर काफी तेज रहता है, लेकिन fog के कारण यह traffic काफी धीमी गति से चल रहा है। fog के कारण सड़क पर लगे साइन बोर्ड भी नजर नहीं आ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह भी fog के कारण कई इलाकों में कोहरे की चादर बिछी रही है। जिस कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और कई वाहनों की हैडलाइटें एक तरफ जलती नजर आईं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रही। कई जगहों पर सड़क की सैंट्रल व्हाइट लाइन और साइड लाइन दिखाई नहीं देती, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। इस सड़क पर कई जगहों पर डिवाइडर आदि टूटे हुए हैं, जहां से fog के दौरान गुजरना बहुत मुश्किल होता है। fog के कारण सड़कों पर लंबी कतारें लग रही हैं, जिससे जाम की स्थिति बन रही है।
बीते दिन रविवार को भी पंजाब के अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई, जो 0.1 डिग्री की रही। दिन का तापमान सामान्य के नजदीक बना हुआ है। सबसे अधिक 24.7 डिग्री पारा फरीदकोट का रहा। उधर, न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री की मामूली वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि यह भी सामान्य के नजदीक ही बना हुआ है। वहीं बढ़ती सर्दी और fog के कारण लोगों की सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों की हालत बहुत खराब होती है।
जिक्रयोग्य है कि रविवार को Punjab में कई जगहों पर धुंध के चलते दृश्यता काफी कम रही। खासतौर से जालंधर के आदमपुर में तो दृश्यता केवल 50 से 200 मीटर तक ही रही, जबकि अमृतसर में 200 से 500 मीटर, लुधियाना में 500 से 1000 मीटर तक, बठिंडा में 200 से 500 मीटर और पटियाला में 2000 से 4000 मीटर तक रही।
weather department के मुताबिक आने वाले छह दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा लेकिन धुंध का प्रकोप इसी तरह से जारी रहेगा। विभाग ने अगले 48 घंटों में Punjab का तापमान दो डिग्री गिरने की भविष्यवाणी की है।
Punjab ,News: Cold, wave, increased, Punjab, blanket, fog, speed, vehicles, slowed ,down.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.