https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी न्यूज, जालंधर: महानगर के अंतर्गत आते Jalandhar Cantt के कांग्रेसी नेताओं ने कैंट हलके में हो रही अवैध माइनिंग के विरोध में वीरवार को Jalandhar के deputy commissioner को मांग पत्र सौंपा। इस दौरान कांग्रेसी नेतााओं ने Shiromani Akali Dal के खिलााफ illegal mining कर आरोप लगाते कहा कि Akali leader की शहर पर खेतों से 25 से 30 फुट तक अवैध माईनिंग की जा रही जिस कारण बरसातों के दिनों में गांव में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। वहीं नेताओं ने Police पर उक्त नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का गंभीर आरोप लगाया।
मिली जानकारी के अनुसार, Jalandhar के deputy commissioner को मांग पत्र सौंपने आए कार्यकर्ताओं ने deputy commissioner को बताया कि Cantt हलके के कई गांव में Shiromani Akali Dal के नेता द्वारा नाजायज मीनिंग कर खेतों की मिट्टी उठाई जा रही है। इस दौरान 25 से 30 फुट की अवैध मीनिंग की जा रही है। जिस कारण वहां से बहती काली बई के पानी के गांव में आने का खतरा मंडरा रहा है और सिविल प्रशासन और Police विभाग Akali Dal के नेता पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इस दौरान congress leaders ने deputy commissioner को ultimatum देते हुए कहा कि अगर नाजायज मीनिंग नहीं रूकवाई गई तो आने वाले 15 दिनों में वह धरना प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए Congress leader Pargat Singh ने कहा कि इस बाबत वह पहले भी deputy commissioner और तमाम police officers को बता चुके हैं लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। Pargat Singh ने कहा कि Shiromani Akali Dal का नेता HS walia Aam Aadmi Party की सरकार के नेताओं के साथ मिलकर नाजायज मीनिंग करवा रहा है।
Jalandha के Deputy Commissioner Vishesh Sarangal ने कहा कि उन्होंने मांग पत्र ले लिया है और विभाग को Report बनाकर देने के लिए कह दिया है। उन्होंने बोला कि पहले भी नाजायज मीनिंग करने वालों पर मामले दर्ज किए गए थे। जिनकी Report media को भी दी गई थी और अब इसकी पूरी जांच करके जो भी Report सामने आएगी उसके हिसाब से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Deputy Commissioner ने कहा कि मांग पत्र ले लिया गया है और इस बाबत 7 से 10 दिन में Report लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं गांव वासियों ने आरोप लगाए है कि उनके गांव में नाजायज मीनिंग करवाई जा रही है और जब वह नाजायज़ मीनिंग करने वाले लोगों को खेतों से मिट्टी उठाने के लिए मना करते हैं तो वह धमकियां देते हैं और गुंडागर्दी करते हैं।
गांव वासियों ने बताया कि Akali Dal का नेता नाजायज मीनिंग करवा रहा है। दूसरी ओर cantt हलके से MLA Pragat Singh Congress MLA Ladi Sherowalia सहित कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर जल्द कार्रवाई कर नाजायज मीनिंग को रोकने की अपील की है।
Punjab News, Congress, leaders, of Cantt submitted, a demand ,letter, the Deputy Commissioner, accused, Akali leader, getting ,illegal mining, done.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.