IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521920
बुलंद केसरी ब्यूरो, लुधियानाः Punjab News: महानगर के अंतर्गत आते लाडोवाल टोल प्लाजा पर धरना दे रहे कांट्रैक्ट कर्मचारियों ने ADC हरदयाल बैंस के आश्वासन मिलने के बाद धरना खत्म कर दिया है। बता दें कि अपने विभागों में पक्का करने की मांग कर रहे कर्मचारियों ने लाडोवाल टल प्लाजा पर लुधियाना से जालंधर जाने वाली लेन ब्लाक कर दी थी, जिसके तहते हाईवे पर करीब 6 किलोमीटर लंबाजाम लग गया था। जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने जालंधर जाने वाले वाहनों को हांबड़ा रोड से डायवर्ट किया था।
मिली जानकारी के अनुसार जालंधर जाने वाले वाहनों को हांबड़ा रोड से डायवर्ट किया गया था। कर्मचारी वेतन बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। धरने देने वाले कर्मचारियों में सरकारी थर्मल प्लाटों और हाइडल प्रोजेक्टों, वेरका मिल्क प्लांट, कैटल फीड प्लाट, वाटर सप्लाई और सीवरेज बोर्ड, इनलिस्टमेंट, पावरकॉम विभाग शामिल रहे।
बता दें कि लाडोवाली पर धरना दे रहे कर्मचारियों की मुख्य मांगें हैं कि विभागों में आउटसोर्स और इनलिस्टमेंट ठेका मुलाजिमों को संबंधित विभागों में मर्ज करके पक्का किया जाए।
सरकारी विभागों के आउटसोर्स और इनलिस्टमेंट ठेका मुलाजिमों का वेतन 15वीं लेबर कॉन्फ्रेंस के फार्मूले के मुताबिक कम से कम 30 हजार रुपए सुनिश्चित किया जाए।
सरकारी विभागों में कंपनियों और ठेकेदारों को बाहर निकालकर विभागों और ठेका मुलाजिमों से हो रही लूट को बंद करवाया जाए।
Punjab News, Contract, employees, ended, their protest, after assurance, ADC, moved away, from the highway, 6 kilometer, long jam
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.