IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, अमृतसरः महानगर के अंतर्गत आते Sri Guru Ramdas Ji International Airport पर शुक्रवार को Customs department ने Dubai से आए एक यात्री से 67 लाख रुपए का gold जब्त किया है। जिसके बाद कस्टम विभाग ने यात्री को arrested करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि यात्री अपनी कमर में बांध कर gold को लेकर आया था जिसके Customs department ने तलाशी को दौरान बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को Sri Guru Ramdas Ji International Airport पर आज सुबह Dubai की flight पहुंची। जिसमें से आए एक passenger पर कस्टम विभाग की Anti Smuggling Unit को शक हुआ। उसे रोककर तलाशी ली गई तो पैसेंजर की ट्राउजर की बेल्ट से बांधे yellow color के पैकेट में gold बरामद हुआ।
यह सोना 24 कैरेट का है। पैसेंजर को अरेस्ट करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान पैसेंजर के पास से 1698.2 ग्राम GRWT वाला पेस्ट फॉर्म में gold बरामद किया गया है। जिसकी वैल्यू 67.60 लाख है।
Punjab News, Customs, department, seized, gold, worth, Rs 67 lakh, from, passenger, coming, from Dubai, accused, arrested.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.