IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः महानगर के अन्तर्गत आते Basti Bawa Khel Canal के पास नए साल की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब यहां Arjun Awardee DSP का शव बरामद हुआ। शव के पास से बरामद हुए identity card से पता चला है कि मृतक व्यक्ति PAP में DSP के पद पर तैनात था।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए hospital की मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक व्यक्ति की पहचान DSP Dalbir Singh Deol के रूप में हुई है और वह Sangrur के गांव Laddha Kothi का रहने वाला था।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह राहगीरों ने Canal के पास पड़े शव को देख इसकी सूचना तुरंत Police control room में दी। जिसके बाद जांच के लिए थाना-2 की Police मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। Police को शव के पास बरामद हुए पहचान पत्र से उनकी पहचान हुई।
Police की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि DSP Dalbir Singh बीती रात पैदल कहीं जा रहे थे। इस दौरान उन्हें किसी वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उनका सिर किसी चीज से टकराया और उनकी मौत हो गई। Police ने बताया कि Area के आसपास लगे cctv cameras खंगाले जा रहे हैं। जिससे पता लगाया जा सके कि ये हादसा कैसे हुआ। फिलहाल मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है लेकिन विभिन्न एंगलों पर जांच जारी है।
बता दें कि DSP Dalbir Singh Deol द्वारा बीते दिनों गांव मंड के पास फायरिंग भी की गई थी। हालांकि, उसमें किसी को गोली नहीं लगी थी। इस दौरान DSP ने दो गोलियां चलाई थी। इस घटना को लेकर Police ने आरोपी DSP को हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था और राजीनामा होने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था।
Punjab News, Dead body, DSP Dalbir Singh, recovered, near, Basti Bawa Khel Canal, Police, engaged, investigation
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.