https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः महानगर के अन्तर्गत आते Ramamandi में बीते दिन उस वक्त माहौल गरमा गया जब यहां नगर निगम कर्मचारियों और रेहड़ी वालों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि नगर निगम के कर्मचारियों से सताए रेहड़ी वालों ने गाड़ी से जब्त किए गए cylinders को जबरन उतार लिया। हालांकि कुछ देर बाद मामले को सुलझा लिया गया और रेहड़ी वाले का सामान भी वापस कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिन नगर निगम की Team रेहड़ी वालों पर कार्रवाई करने के लिए Ramamandi fly over के पास पहुंची और उन्होंने कार्रवाई करते हुए एक रेहड़ी से Cylinder उठा लिया जब इस बारे में जब रेहड़ी के मालिक को पता चला तो वह तुरंत अपने Cylinder वापस लेने पहुंचा।
इस संबंधी रेहडी मालिक Ramu ने Media से बातचीत दौरान बताया कि वह हर महीने नगर निगम के अधिकारियों को 1500 रुपए देता है। इसके बावजूद नगर निगम की Team आज कार्रवाई करने के लिए पहुंच गई। पीड़ित ने कहा- पैसे लेने के बाद भी नगर निगम की Team उनका सामान उठा ले जाती है जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है।
वहीं, नगर निगम के अधिकारी Janak Raji Bahri ने बताया कि उक्त रेहड़ी वाला पैसे नहीं दे रहा था और ना ही कोई पर्ची कटवाई गई थी। पिता के बीमार होने का कहकर वह अपने गांव चला गया था। जब नगर निगम Team अपनी duty करने पहुंची तो रेहड़ी वाले ने जमकर विवाद किया।
Punjab News, Dispute, between, Municipal Corporation, employees, and street vendors, know, what is the, whole matter…
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.