https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बलंद केसरी न्यूज, बरनाला: Punjab में पिछले दिनों से लगातार पड़ रहा घनी Fog के कारण जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सोमवार को उस वक्त भीषण हादसा हो गया, जब Barnala-Bathinda National Highway एक डोली वाली कार के साथ 4 अन्य गाड़ियों की टक्कर हो गई, गनमीमत रही कि कार में सवार दुल्हा-दुल्हन बाल-बाल बच गए।
हादसे संबंधी जानकारी देते हुए सड़क हादसे का शिकार हुए कार चालक ने बताया कि वह अपनी बारात से पटियाला से Hanumangarh (Rajasthan) जा रहा था। जब वे Bathinda की ओर Tapa Mandi Bridge पर पहुंचे तो सामने एक खराब ट्रक खड़ा था, जिस कारण अचानक गाड़ियां आपस में टकरा गईं। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। घटना की सूचना Police को दे दी गई है।
बता दें किHanumangarh से परिवार Patiala में शादी के लिए आया था। फिलहगाल जानी नुकसान से बचाव रहा जबकि वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची Police ने highway से वाहनों को हटाकर यातायात को बहाल कर दिया है।
Punjab News, Due, dense, fog, 4 cars, collided, the trolley, bride, groom, narrowly, escaped
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.