https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–52192
बुलंद केसरी ब्यूरो, फिरोजपुरः पिछले करीब एक माह से लगातार पंजाब में पड़ रहे घने कोहरे के कारण जहां जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं highway पर गुजरने वााले वाहनों के लिए भारी मुसीबत बन रहा है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार देर रात करीब 3.30 बजे उस वक्त सामने आया, जब एक सवारियों से भरी Bus और Truck में टक्कर हो गई, जिस कारण Bus के ड्राईवर और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए hospital में भर्ती करवाया गया है। वहीं हादसे के बाद अन्य गाड़ियां भी आपस में टकरा गईं। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
इस संबंधी जानकारी देते हुए बलबीर सिंह ने बताया कि Rajasthan की Raj and Chandra Company की बस जोकि Ganganagar से Jammu की ओर जा रही थी कि जैसे ही Bus अबोहर की ओर रवाना हुआ तो वहां घनी धुंध के कारण बस और ट्रक में टक्कर हो गई। जिस कारण बस के ड्राईवर और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान अन्य गाड़ियों की भी टक्कर हो गई जिसके बाद सवारियों ने भागकर जान बचाई। हादसे के बाद लोगों ने Bus के शीशे तोड़कर सवारियों को निकाला गया। वहीं हादसे में घायल ड्राइवर और कंडक्टर को civil hospital में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसा अल सुबह 3.30 बजे हुआ है।
घटना स्थल पर लोगों में मामले की सूचना Ambulances और पुलिस को दे दी। वहीं मौके पर पहुंची Police ने घायलों को ईलाज के hospital में भर्ती करवाया और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद बाद पीछे से आ रहा एक घोड़ा ट्राला, एक लोडिंग गाड़ी जिसमें पेंट लोड किया हुआ था। दोनों की टक्कर हो गई।
Punjab News, Due, dense fog, a bus, truck, loaded, passengers, collided, two injured,
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.