बुलंद केसरी न्यूज, अबोहर : Abohar के अन्तर्गत आते सीतो गुन्नो में बीते दिन उस वक्त सनसनी फैल गई, जब यहां पुरानी रंजिश के चलते कुछ हमलावरों ने एक युवक की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए hospital की मोर्चरी में रखवा दिया है और गंभीर रूप से हुए घायल को तुरंत उपचार के लिए भर्ती करवाया। वहीं, Police ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतक युवक के भाई Manga Singh ने Police को दिए बयानों में बताया कि उसका भाई Petrol pump पर काम करता है। शनिवार रात 11 बजे के करीब जब उसका भाई Surender Singh व उसका साथी Lovepreet Singh Koyalkheda Petrol Pump पर ड्यूटी करने के बाद वापस घर लौट रहे थे।
इस दौरान जब वह सीतो गुन्नों के पास पहुंचे तो वहां पहले से ही 15-20 युवक खड़े थे जो उसके भाई Surender व Lovepreet को उठाकर सरकारी प्राइमरी स्कूल में ले गए और वहां उनपर तेजधार हथियारों से हमला कर Surender की हत्या कर दी। जबकि Lovepreet ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
Manga Singh ने बतया कि इतना ही नहीं उक्त हमलावरों ने हत्या के बाद स्कूल में पड़े Surender के शव पर तेजधार हथियारों से 21-22 वार किए। उन्होने बताया कि Lovepreet अकेला था और उसने भाग कर अंधेरे में छिपकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची Police ने गंभीर रूप से घायल हुए Lovepreet को देर रात सरकारी अस्पताल में पहुंचाया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे Faridkot Refer कर दिया गया है।
मामले की जांच कर रहे Thana Bahawala के Incharge Jaswinder Singh ने बताया कि मौके पर पहुंची Police ने मृतक के भाई के बयानों के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Thana Incharge ने कहा कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Punjab News, Due to, old rivalry, a young man, was, brutally murdered, sharp weapons, police, engaged, in investigation
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.