https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–52192
बुलंद केसरी न्यूज, लुधियानाः Bharat Papers Limited द्वारा banks के साथ 200 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में ED ने कई राज्यों में छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ED की Team ने Jammu Kashmir, Punjab और UP में 9 जगहों पर छापेमारी की है। Enforcement Directorate की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
बता दें कि september 2006 में Bharat Papers Limited (BPL) ने Jammu और Ludhiana में Paper board packaging उद्योग से शुरुआत की थी। company के खिलाफ आरोप है कि इसके directors ने भारतीय State bank जैसे अग्रणी bank वाले banks के एक संघ के साथ लगभग 200 करोड़ रुपये के bank loan धोखाधड़ी को अंजाम दिया है फिलहाल इस मामले में जांच जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, Ludhiana के Bhamian Road पर बनी Bharat Box Factory में आज सुबह 7 बजकर 30 मिन्ट पर ED ने Raid की तथा दस्तावेजों को जब्त कर जांच की जा रही है। फिलहाल, factory को seal कर दिया गया है तथा इस company के दो पूर्व directors प्रवीण अग्रवाल व अनिल कुमार को CBI bank fraud के मामले में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इन पर आरोप था कि उन्होंने SBI bank की Ludhiana शाखा से अधिकारियों की मिलीभगत से 87.88 crore के ऋण का घोटाला किया है। इसी मामले को आधार बनाकर CBI ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
CBI के अधिकारियों के अनुसाार, Ludhiana की State bank की शाखा की शिकायत पर वर्ष 2020 में Bharat Papers Mill और उसके प्रबंध निदेशक, निदेशकों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
Punjab News, ED raids, this, famous company, 200 crore, bank, fraud case, creates panic
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.