https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी जालंधर: Punjab News: महानगर के अंतर्गत आते अमन नगर स्थित Sri Guru Nanak पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर उस वक्त हंगामा हो गया, जब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों ने school management और principal पर गंभीर आरोप लगाते हुए स्कूल के खिलाफ नारेबाजी की।
इस दौरान परिजनों ने School प्रबंधकों पर आरोप लगाते कहा कि बच्चों को school administration द्वारा मेंटली हरास किया जा रहा है। वहीं हंगामे की सूचन मिलते ही मौके पर पहुंचे Police Station Division No. 8
के ASI Nirmal Singh ने दोनों पक्षों को शांत करवाया।
मिली जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह ही school के बाहर कुछ बच्चों के परिजनों नें स्कूल प्रिंसिपल व प्रंबधकों पर बिना कारण उनके बच्चों को Suspend करने और फीस लेने के बाद भी उनके बच्चों को एंट्री न देने के आरोप लगाए है। जिसको लेकर परिजनों द्वारा हंगामा किया गया।
इस दौरान हंगामा कर रहे परिजनों द्वारा school में नशा बिकने के भी गंभीर आरोप लगाए गए है। बच्चों के परिजनों नें आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बच्चों को स्कूल प्रशासन द्वारा मेंटली हरास किया जा रहा है। जिसके बाद school administration द्वारा school के बाहर हो रहे हंगामे को लेकर घटना की सूचना Division No. 8 की Police को दी गई।
मामले की सूचना मिलते ही Police Station Division No. 8 के ASI Nirmal Singh मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद दोनों पार्टियों को 4 फ़रवरी का समय दिया है। उन्होंने कहा कि यदि क़ोई हल नहीं निकलता तो बनती कार्रवाई की जाएगी।
वहीं पत्रकारों द्वारा जब इस संबध मे प्रिंसिपल से पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने मीडिया से बातचीत से इंकार कर दिया। अगर वह इस मामले में को लेकर अपना पक्ष रखना चाहते है तो उसे भी प्रमुखता के आधार पर प्रकाशित किया जाएंगा।
Punjab News, Family, members, created, a ruckus, against, the principal, managers, Sri Guru Nanak Public School, made, serious, allegations.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.