https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–52192
बुलंद केसरी न्यूज, संगरूरः Blogger Bhana Sidhu की गिरफ्तारी का मामला गर्मा गया है। दरअसल, Sidhu के समर्थन में किसान संगठन सड़कों पर उतर आए हैं। बता दें कि Bhana Sidhu की गिरफ्तारी को लेकर किसानों ने आज CM Mann की कोठी का घेराव करने का ऐलान किया था। इसका पता चलते ही Police ने Sangrur और Manasa में किसान नेताओं को हाउस arrest कर लिया।
इतना ही नहीं Sangrur जा रहे पूर्व CM Charanjit Singh Channi को भी रास्ते में रोक लिया गया। जिसका पता चलते ही किसान संगठन भड़क गए और उन्होंने इस दौरान Delhi-Ludhiana National Highway व Patiala Road को Jam कर दिया है। इसके साथ ही किसानों ने कई जिलों में toll plaza बंद करने का ऐलान कर दिया है।
बताया जा रहा है कि प्रदर्शन को देखते हुए Police ने Sangrur में CM House के बाहर barricading कर उसे seal कर दिया। किसान नेताओं का कहना है कि Bhana Sidhu सिर्फ ठगी के शिकार लोगों के पैसे travel agents से वापस करवाता था। Punjab की AAP Government के खिलाफ social media पर पोस्टें डालने की वजह से बदलाखोरी के चलते उस पर Case दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि महिला travel agent की शिकायत पर Bhana Sidhu के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का Case दर्ज किया गया था। महिला ने आरोप लगाए थे कि Blogger Bhana Sidhu अक्सर social media पर लाइव होकर travel agents को धमकाता है। वहीं, किसानों की मांग है कि Bhana Sidhu को रिहा कर उसके खिलाफ दर्ज केस वापिस लिया जाए अन्यथा Punjab भर के पूरे किसान Bhana Sidhu के हक में खड़े हो जाएंगे।
Punjab News, Farmers, blocked, Chandigarh-Ludhiana-Delhi National Highway, read full news….
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.