https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः City News: महानगर के अंतर्गत आते Cantt Mohalla No. 20 में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पिता-पुत्र की अंगीठी के धुंए में दम घुटने के कारण मौत हो गई, जबकि उनका एक रिश्तेदार गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों की पहचान राम बलि मोची (5) और उसके बेटे नवीन कुमार (24) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों पिता-पुत्र अपने रिश्तेदार के साथ ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे का उस वक्त पता चला जब उनका एक पड़ोसी घर पर पहुंचा। तीनों राज मिस्त्री के यहां काम करते थे। तीनों के काम पर जाने का समय आया तो वह उठे नहीं। पड़ोसी उन्हें उठाने के लिए उनके घर पर पहुंच गया। इससे पहले पड़ोसी ने तीनों को पानी भरने के लिए बुलाया था। मगर कोई जवाब नहीं मिला। किसी तरह दरवाजा खोल कर वह अंदर गया तो तीनों बेसुध हालत में पड़े हुए थे।
वहीं राजेश के भाई ने Police को बताया कि तीनों एक ही कमरे में एक अंगीठी में आग लगाकर सोए हुए थे। तीनों को hospital ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं, राजेश को इलाज के लिए पिम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना Jalandhar Cantt की Police जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। Police ने क्राइम सीन से अंगीठी सहित अन्य सामान बरामद किया है। फिलहाल राजेश की हालत गंभीर बनी हुई है। Police ने फिलहाल केस में सीआरपीसी 174 की कार्रवाई की है।
Punjab News, Father, and son, died due, suffocation, the smoke, the fireplace, lit ,to escape, the cold, condition, a relative, critical.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.