https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–52192
बुलंद केसरी न्यूज, मोहालीः Punjab Police की पूर्व महिला DSP Raka gera को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक लाख रुपये रिश्वत लेने के 13 साल पुराने मामले में Court ने DSP Raka gera को दोषी करार दिया है। इसके बाद Raka gera को Police ने हिरासत में ले लिया है और उसकी सजा को लेकर CBI की विशेष अदालत 7 February को फैसला सुनाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, Mohali के Mullanpur निवासी KK Malhotra की शिकायत पर CBI ने 25 july 2011 को Raka gera को Chandigarh के सेक्टर-15 स्थित उनके घर से 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। इसके बाद CBI ने उसके आवास पर छापामारी की तो भारी मात्रा में अवैध हथियार मिले। हालांकि घर से हथियार बरामद होने के मामले में Raka gera को जिला एवं सत्र न्यायालय की ओर से पहले ही बरी कर दिया गाया था।
गौरतलब है कि वर्ष 2011 में Mullanpur के बिल्डर से Raka gera ने एक लाख रुपये रिश्वत ली थी गिरफ्तारी के समय वह Mohali में DSP पद पर तैनात थी। वहीं, Raka gera के खिलाफ CBI के पास सुबूत के तौर पर video footage थे। इसके साथ ही जिस बिल्डर ने Raka gera पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए थे बाद में वह Court में गवाही के दौरान अपने बयानों से मुकर गया था।
लेकिन CBI ने Raka gera के खिलाफ कुल 49 गवाह बनाए थे। करीब पांच साल तक इस Case के ट्रायल पर Punjab व Haryana High Court ने रोक लगा रखी थी और august 2023 में रोक हटाए जाने के बाद फिर मुकदमा चला।
Punjab News, Former, DSP, Raka Gera, convicted, 13 year old bribery, case
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.