https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–52192
बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः महानगर के अंतर्गत आती PPR market में उस वक्त हंगामा हो गया, जब वहां स्थित एक विवादित travel agent के Office के बाहर लोगों ने धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
इस दौरान प्रदर्शनकारी लोगों ने बताया कि उक्त travel agent द्वारा 100 से ज्यादा लोगों से पैसे लेकर न तो उनको न तो पैसा वापस दे रहा है और अब उनको विदेश भेजने के नाम पर भी आनाकानी कर धोखाधड़ी की है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची Police ने मामले को शांत करवाया।
जानकारी के अनुसार इस ट्रैवल एजेंसी के पीछे एक विवादित शिवसेना नेता का हाथ है। जिसकी रहनुमाई में ये ट्रैवल एजेंट पहले भी ठगियां मार चुके हैं। इन ट्रैवल एजेंटस का काम ही यही है लुधियाना से पंजाब के अलग-अलग शहरों में जाकर बिना लाइसेंस के फर्जी ट्रैवल एजेंसीयों के दफ्तर खोलने और कॉलिंग करके लोगों को फसाना।
यह ट्रैवल एजेंट लोगों को कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप वर्क परमिट और टूरिस्ट वीजा के नाम पर फांसते हैं, जबकि इनका कोई किसी के साथ टाइअप नहीं है। बस यह लोगों से प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 20-25 हज़ार रु. प्रति आवेदक ले लेते हैं। 6 महीने– साल लोगों से पैसा लेकर बाद में यह भाग जाते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार PPR market में स्थित एक travel agency के ऑफिस के पास मंगलवार को रात भी कुछ लोगों ने ठगी का आरोप लगाकर हंगामा किया था। मौके पर पहुंचे Akshay ने बताया कि उक्त travel agent ने 100 से ज्यादा लोगों से पैसे लिए और फिर न तो उन्हें विदेश भेजा और न ही पैसे वापस किए।
Police पुलिस ने उन्हें जब गिरफ्तार किया तो उसके पास से ही कोई पैसा नहीं मिला। वहीं लोगों ने आरोप लगाया कि ट्रैवल एजेंट अपना सामान लेकर फरार होने लगा था। जब उन्हें सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची थाना-7 की Police ने किसी तरह हंगामा शांत करवाया। कुछ देर बाद उक्त व्यक्ति को थाना-6 की Police के हवाले कर दिया गया।
वहीं इस संबंध में थाना-6 के SHO Balwinder Singh ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, उसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को रात कुछ लोगों ने हंगामा किया, जहां से थाना-7 की पुलिस ने उक्त travel agent को हिरासत में लिया था। इसे लेकर थाना-7 के SHO ने कहा- एरिया थाना-6 का था, तो उसे उनके हवाले कर दिया गया। सुबह जब लोगों को पता चला कि उक्त एजेंट को पुलिस ने छोड़ दिया है तो सुबह फिर लोग ऑफिस इकट्ठे हो गए।
यहां ज़िक्रयोग्य है कि इससे पहले भी Police ने कुछ travel agent’s को पुलिस ने 536 Passport सहित अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का किंगपिन Ludhiana का रहने वाला बताया जा रहा है। इसके बाद Police ने सभी के खिलाफ मामले दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
लोगों का कहना है कि जालंधर पुलिस कमिश्नर को एक जांच कमेटी बिठाकर इन ट्रैवल एजेंट के सभी केसों की जांच करवानी चाहिए कि आखिर कैसे यह कई बार पकड़े जाने के बाद भी छूट जाते हैं और साथ ही बार-बार अवैध ऑफिस खोलकर लोगों को ठगते हैं। अगर जालंधर पुलिस कमिश्नर भी इस मामले की जांच नहीं करवाते तो लोगों का कानून से भरोसा उठ सकता है।
Punjab News, Huge, uproar, among people, outside, the travel, agency, travel agent ,accused, of cheating, lakhs, police, arrested, then released
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.