https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः महानगर में थाना डिवीजन नंबर-4 के अंतर्गत आते बहुचर्चित Karma Fashion में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां Gate के अंदर गैंगस्टरों द्वारा Studio के मालिक के नाम पर धमकी भरा Letter फेंका गया है। इस दौरान एक कारतूस भी फेंका गया।
मामले की शिकायत Karma Fashion के मालिक द्वारा तुरंत Police को दे दी गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची Police ने Letter और कारतूस को कब्जे में लेकर मामले की जांच जांच शुरू कर दी है। वहीं, Police ने आसपास के Area में लगे cctv cameras खंगालने शुरू कर दिए हैं।
बताया जा रहा कि शनिवार सुबह Showroom के security guard को एक Letter और जिंदा कारतूस मिला। security guard ने तुरंत मामले की जानकारी अपने मालिक को दी। बता दें कि Letter में दो नाम लिखे गए हैं जिसमें एक Lawrence Bishnoi (LB) और दूसरा goldie brar(GB) है और Letter हिंदी में लिखा गया है। जिसे मौके पर पहुंची Police ने अपने कब्जे में ले लिया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए Karma Fashion के मालिक ने बताया कि Letter में लिखा था कि ये रौंद तुम्हें बतौर गिफ्ट भेजा है। अगर, आप हमसे बात नहीं करोगे तो इसी रौंद से आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। Karma Fashion के मालिक अनुसार Letter में GB और LB लिखा हुआ था। उन्होंने बताया कि Letter उनके security guard को मिला था और जिस Area में Letter फेंका गया, उक्त Area में cctv कवर नहीं करता। जिसके चलते आरोपी cctv में कैद नहीं हुआ।
Karma Fashion के मालिक ने बताया कि उन्हें पिछले काफी समय से threat call आ रहे थे और इसकी शुरुआत पिछले माह हुई थी। पीड़ित ने कहा कि पहले तो उन्होंने समझा कि कोई cyber thug परेशान कर रहा है। जिसके चलते उन्होंने शिकायत नहीं दी थी उन्होंने बताया कि जैसे जैसे उसे call आती वह उक्त नंबर block कर देता था। मगर, आज Letter मिलने के बाद से सारा परिवार डरा हुआ है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी शहर के कई नामी लोगों को गैंगस्टरों के गुर्गों द्वारा धमकियां मिल चुकी है। लेकिन आज तक किसी को धमकी भरा Letter और करतूस मिलने का मामला सामने नहीं आया है इस धमकी भरे Letter मिलने के बाद Police प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
Punjab News, Karma Fashion Studio, owner, receives, threatening letter, and cartridges, creates panic, police administration
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.