बलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ : पंजाब में पिछले कई दिनों से लगातार जारी शीत लहरके बीच मौसम विभाग ने एक बारफिर से 14 जिलों के लिए आरेंट अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं इस हाड़ कंपा देने वाली ठंक का प्रकोप जारी है। वहीं पंजाब के कई इलाकों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो है, जिस कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामने करना पड़ रहा है। इसके साथ ही ट्रेनें व फ्लाइट्स भी देरी से चल रही हैं।
पंजाब में पड़ रही इस भीषण सर्दी को देखते हुए मौसम विभाग ने 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला और मानसा में मौसम खराब रहेगा। इसके साथ ही हिमाचल के कई इलाकों में में आज बर्फबारी की संभावना है, जिस कारण ठंड और बढ़ सकती है।
वहीं घने कोहरे का असर अमृतसर-दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेनों पर पड़ा है। इसके चलते कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही है। वहीं कई फ्लाइट्स को भी रद्द कर दिया गया है और कई लेट हैं। पंजाब के कई इलाकों में दोपहर बाद धूप खिलने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है।
रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को भारी दिक्कत का सामाना करना पड़ा। विशेष कर लंबी दूरी के यात्रियों को भारी दिक्कत पेश आ रही है, जिन्हें पहले रेलवे स्टेशन पर यात्रा के दौरान लंबा समय ट्रेनों का इंतजार करना पड़़ा रहा है।
https://www.facebook.com/Itoaimmigration/videos/1350334068976127/?extid=CL-UNK-UNK-UNK-AN_GK0T-GK1C&mibextid=Nif5oz
बता दें कि घने कोहरे के बीच ट्रेनों भी करीब 2- से 3 घंटे तक देरी से चलीं, जिसमें ट्रेनों में पुणे-जम्मूतवी एक्सप्रैस 3 घंटे , सभलपुर से जम्मू एक्सप्रैस स्पेशल 2 घंटे, अजमेर-जम्मू तवी पूजा एक्सप्रैस 2 घंटे, उत्तर संपर्क क्रांति एक्स्प्रैस 2 घंटे, एमसीटीएम से सूबेदारगंज एक्सप्रैस 7 घंटे, लोहित एक्सप्रैस 3 घंटे, जेहलम एक्सप्रैस 2 घंटे, गोल्डन टैंपल एक्सप्रैस 2 घंटे लेट चली।
वहीं हरिद्वार अमृतसर एक्सप्रैस 4 घंटे, नादेड़ एक्सप्रैस 6 घंटे, विशाखापटनम से अमृतसर एक्सप्रैस 6 घंटे, कोरबा से अमृतसर एक्सप्रैस 2 घंटे, बरमार जम्मूतवी एक्सप्रैस 2 घंटे, पुणा जम्मू तवी एकसप्रैस 2 घंटे, कानपुर सैंट्रल जम्मूतवी एक्सप्रैस 4 घंटे के अलावा अन्य कई ट्रेनें देरी से चली ।
Punjab News, Meteorological, Department, again issued, orange alert, many trains, affected, due, dense fog
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.