IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 01
बुलंद केसरी ब्यूरो, कपूरथलाः Punjab News: जिले की प्रसिद्ध मस्जिद Moorish में हो रही film की शूटिंग को लेकर muslim समुदाय में भारी रोष पैदा हो गया और भड़के muslim organizations ने मस्जिद के अंदर बनाए गए फिल्म से सेट को हटा दिया है और शूटिंग को रोक दिया गया है। बता दें कि मस्जिद में film ‘ऊल जलूल’ की शूटिंग हो रही थी, जिसके लिए बाकायदा film producer द्वारा ‘ऊल जलूल’ से अनुमति भी ली गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार कपूरथला की ये Moorish mosque morocco की ऐतिहासिक मराकेश मस्जिद की दुनियाभर में इकलौती Replica है। जहां पर शूटिंग के लिए शूट कर रही फिल्म यूनिट ने Kapurthala District Administration के साथ-साथ पंजाब सरकार के सांस्कृतिक मामलों एवं पुरातत्व और संग्रहालय विभाग से शूटिंग से जुड़ी सारी जरूरी परमिशन ले रखी थीं। इसके बावजूद muslim organizations इस बात पर अड़े थे कि Moorish mosque के अंदर किसी फिल्म की शूटिंग की मंजूरी देने से पहले मुस्लिम समुदाय की भी सहमति ली जाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को Film ‘Ul Jalul’ की यूनिट शनिवार को Moorish मस्जिद पहुंची और वहां सेट लगाने का काम शुरू किया। इसकी खबर फैलते ही बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग वहां इकट्ठा हो गए। उन्होंने मस्जिद के अंदर film shooting पर नाराजगी जताई। विवाद बढ़ने की खबर मिलते ही कपूरथला सिटी अर्बन एस्टेट थाने से ASI दिलबाग सिंह पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए। PCR प्रभारी दर्शन सिंह भी अपनी टीम के साथ वहां पहुंच गए।
मौके पर पहुंची Police टीम ने शूटिंग का विरोध कर रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों से बातचीत कर उन्हें शांत करते हुए आश्वस्त किया कि उनकी अनुमति के बगैर मस्जिद के अंदर शूटिंग नहीं होने दी जाएगी। वहीं शूटिंग स्थल पर मौजूद फिल्म के production unit ने पुलिस को मूरिश मस्जिद के अंदर शूटिंग से जुड़ी सरकार और कपूरथला के DC से ली गई अनुमति के कागज भी पुलिस को दिखाए।
बता दें कि Government and District Administrationकी परमिशन होने के बावजूद कपूरथला स्थित बीबी पीरोवाली मस्जिद के इमाम मौलाना अमानुल्लाह और गुर्जर समुदाय के नेता अड़ गए। उन्होंने पुलिस और फिल्म की यूनिट से दोटूक कह दिया कि muslim समुदाय किसी भी हालत में मस्जिद के अंदर शूटिंग नहीं करने देगा। मौलाना अमानुल्लाह का कहना था कि मस्जिद उनके समुदाय के लिए पूजा का पवित्र स्थल है। यहां किसी तरह के डांस, नाच-गाने की इजाजत नहीं दी जा सकती। अगर muslim समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।
मौलाना अमानुल्लाह ने कहा कि उन्होंने खुद इस मुद्दे पर कपूरथला के DC करनैल सिंह से बात कर उन्हें मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं से अवगत करवा दिया है। ये पूरा मामला पंजाब के शाही इमाम और पंजाब पुलिस के ADGP MF Farooqui के संज्ञान में भी लाया जा चुका है।
वहीं इस पूरे मामले में विवाद बढ़ता देखकर फिल्म ‘उल जलूल’ के Producer Kuldeep Singh ने कहा कि वह मुस्लिम समुदाय और प्रशासन से बातचीत करने के बाद ही शूटिंग करेंगे। कुलदीप सिंह ने कहा कि वह मुस्लिम समुदाय के प्रमुख लोगों को पूरी फिल्म दिखाएंगे और जिन सीन पर समुदाय को आपत्ति होगी, उन्हें हटा दिया जाएगा।
Kuldeep Singh ने कहा कि उनकी पूरी यूनिट इस बात का खास ख्याल रखेगी कि मस्जिद के अंदर सीन फिल्माते समय धार्मिक मर्यादाओं का पूरा पालन हो और किसी की भावनाओं को कोई ठेस न पहुंचे।
Punjab News, Muslim community, enraged, by the shooting, the film, the mosque, the set, was removed, the shooting, the film ‘Ool Jalul’, was taking, place.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.