https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, पठानकोट : Punjab News: पंजाब में पिछले करीब एक महीने से लगातार पड़ रही भीषण सर्दी जारी है। कमरे में जलाई अंगीठी कई लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। ऐसा ही एक मामला अब Pathankot
से सामने आया है कि जहां आग से बचने के लिए जलाई अंगीठी में एक परिवार के सदस्यों को बेहोशी की हालत में civil hospital में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दूसरे hospital में रेफर कर दिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार Pathankot के अंतर्गत आते गांव भरोली में एक परिवार के सदस्यों ने ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सो रहे थे। इसी दौरान carbon monoxide gas चढ़ने से परिवार के चारों लोगों की हालत बिगड़ गई और बेहोशी की हालत में चारों को civil hospital में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उपचार लिए दूसरे hospital में भर्ती करवा दिया है जहां एक महिला की गंभीर हालत को देखते हुए doctors द्वारा उसको रेफर कर दिया गया।
वहीं मामले की जानकारी देते स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें इस परिवार के बेहोश होने की जानकारी मिली। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वही SMO Pathankot ने जानकारी देते हुए बताया कि carbon monoxide gas चढ़ने से परिवार के इन चारों लोगों की हालत बिगड़ी है। तीन लोगों का civil hospital में ही इलाज चल रहा है जबकि एक महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसको रेफर कर दिया गया है।
जिक्रयोग्य है कि ठंड से बचने के लिए लोगों द्वारा Room में अंगीठी जला कर सोने से होने वाली कई घटनाओं सामने आ रही हैं। परन्तु लोगों द्वारा बरती गई छोटी सी लापरवाही उनकी जान पर भारी साबित हो रही है। लेकिन उसके बावजूद भी लोग इस ओर ध्यान नही देते और हादसे का शिकार हो जाते है।
Punjab News, Negligence, costing, lives, the condition, the family, sleeping, lighting, the fireplace, the room ,serious, admitted, the hospital.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.