https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ः Punjab Government द्वारा पराली जलाने को लेकर भले ही कार्रवाई की जा रही है। लेकिन उसके बावजूद मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। दरअसल, पराली जलाने के मामले में Punjab Government को National Green Tribunal (NGT) से बड़ा झटका लगा है।
NGT ने फटकार लगाते हुए Punjab Government को पराली जलाने से रोकने के लिए तैयार किए गए action plan को संशोधित कर दोबारा से देने के आदेश जारी किए हैं। वहीं, इस मामले में अलगी सुनवाई 22 march को है, उससे एक सप्ताह पहले ये Plan दाखिल करना होगा।
गौरतलब है कि सर्दियों के मौसम में पराली जलाने से हर साल Delhi में वायु प्रदूषण की दिक्कत बढ़ जाती है, ऐसे में इसके लिए Punjab व Haryana पर सवाल उठते हैं। इससे जुड़े केस में NGT ने कहा है कि Punjab में उचित अंतराल के बाद हवा की गुणवत्ता का आकलन किया जाना चाहिए।
खास कर धान की कटाई से पहले और बाद में खास ध्यान दिया जाना चाहिए। इसके साथ Government को hotspot area पर नजर रखनी चाहिए और उचित स्थानों पर पर्याप्त संख्या में परिवेशी वायु गुणवत्ता निगरानी station स्थापित किए जाने चाहिए। NGT ने कहा कि धान की कटाई के बाद पराली को संभालने व जल्द से जल्द हटाने की जरूरत है ताकि किसान खेत की सफाई के लिए पराली को न जलाए।
बता दें कि Hotspot पर पिछले साल November में Tribunal ने Punjab Government को एक समयबद्ध कार्य योजना तैयार करने और प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। योजना में कमियों को ध्यान में रखते हुए NGT ने कहा कि हमने पाया है कि कार्य योजना कमोबेश नियमित अभ्यास की अभिव्यक्ति है। कार्य योजना के घटक में एक निश्चित समय-सारिणी का अभाव है ऐसे में नए सिरे से Plan तैयार करने के आदेश दिए हैं।
Punjab News, NGT, gave these, orders, Punjab Government, in the matter, stubble burning, know, what is the, matter…
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.