IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधर: Punjab News: hit and run के खिलाफ महानगर के अंतर्गत आते पीएपी चौक पर शनिवार को टैक्सी ड्राइवरों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी drivers ने Central government से इस कानून को वापस लेने की अपील करते कहा कि सरकार द्वारा लागू इस कानून के तहत अगर किसी ड्राईवर को सजा भुगतनी पड़ी तो उसके पूरे परिवार की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।
वहीं ड्राईवरों के प्रदर्शन के दौरान PAP Chowk पर लंबा जाम भी देखने को मिला, वहीं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारी हड़ताली drivers के साथ बातचीत कर हड़ताल खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे हिट एंड रन कानून के खिलाफ जहां देशभर में लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, वहीं शनिवार को पीएपी चौक पर Azad Taxi Association ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और यह प्रदर्शन पीएपी चौक पर लगाया गया।
जिसके बाद प्रदर्शनकारी ड्राइवरों ने कहा कि कई ड्राइवर गरीब परिवारों से हैं। जिसके चलते नए कानून के मुताबिक हर ड्राइवर इतना जुर्माना नहीं भर सकता। उनका कहना है कि अगर उस नए कानून के तहत उन्हें 10 साल की सजा भुगतनी पड़ी तो उनके पूरे परिवार की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।
प्रदर्शनकारी drivers ने Central government से अपील करते कहा कि नया कानून बनाया जा रहा है उसे तुरंत रद्द किया जाए। अगर सरकार ने इसे रद्द नहीं किया तो जालंधर के सभी टैक्सी मालिक व चालक कड़ा संघर्ष करने को मजबूर होंगे।
नया कानून बनते ही पारिवारिक जीवन खत्म हो जायेगा और कई परिवार आत्महत्या करने को मजबूर हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी चालक जानबूझ कर दुर्घटना नहीं कराता है। अगर दुर्भाग्य से कोई दुर्घटना हो जाए और ड्राइवर भागे नहीं तो वहां जमा लोगों की भीड़ उसकी जान भी ले सकती है। यदि ऐसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?
Punjab News, Now, taxi drivers, staged, a protest, PAP Chowk, against, hit and run, strong, demonstration, against, the government.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.