https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–52192
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ः Punjab police के बर्खास्त Inspector General of Police (AIG) Rajjit Singh पर के खिलाफ STF ने शिकंजा कस दिया है और उनकी सारी property को अटैच करने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए STF ने सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं।
बता दें कि Punjab में करोड़ों रुपए की नशा तस्करी से जुड़े केस में Police के बर्खास्त Inspector General of Police (AIG) Rajjit Singh October 2023 से फरार चल रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, STF ने बर्खास्त AIG की उनकी 9 property की निशानदेही की है। इनमें उसके mohali स्थित घर से लेकर विभिन्न जिलों में स्थित property शामिल हैं। इस काम में कोई दिक्कत न आए, ऐसे में STF पहले से ही सारी औपचारिकताएं पूरी कर रही है। STF की तरफ से यह कार्रवाई NDPS एक्ट के Section 64 के तहत की जा रही हैं। वहीं STF ने बताया कि बर्खास्त AIG की जो property अटैच की जाएगी, उसकी कीमत चार करोड़ से अधिक है।
बताया जा रहा है कि बर्खास्त AIG की तरफ से कई जिलों में property बनाई हुई है और उसने New Chandigarh स्थित Mullanpur के गांव Majri 2013 में 7 कनाल 40 मरले जमीन 40 लाख में खरीदी थी । इसी तरह 2013 में ही New Chandigarh के इको City में 500 वर्ग गज का plot लिया है। इसके अलावा Ludhiana में 2020 में तीन Shopping Complex में कुछ शेयर खरीदा था। आरोप है कि AIG व उनके परिवार ने 13 करोड़ का लेनदेन 10 सालों में किया है जिसका कोई पता नहीं है।
गौरतलब है कि साल 2017 में AIG Rajjit Singh के साथी Inspector Indrajeet को हथियार व ड्रग्स तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया था और उसके घर की तलाशी लेने पर 4 किलो हेरोइन, 3 किलो स्मैक का नशा और अन्य देसी हथियार बरामद किए गए थे। उस पर march 2023 में केस दर्ज किया था। 6 October 2023 में उन्हें जमानत मिली थी। हालांकि एक मामले में उनकी stay हट गई थी और इसके बाद से वह भूमिगत चल रहे है।
Punjab News, Property, dismissed, AIG Rajjit, absconding, STF, drug smuggling case, will be attached
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.