बुलंद केसरी न्यूज, जालंधर: महानगर के अन्तर्गत आती Bhagat Singh Colony के पास शुक्रवार सुबह उस समय महौल तनावपूर्ण हो गया, जब यहां झुग्गी निवासियों को झुग्गियों को खाली करने के लिए कहा गया ।
बताया जा रहा है कि Jalandhar-Amritsar Highway पर स्थित Bhagat Singh Colony के मोड पर बनी झुग्गियां गंदे नाले से सटी हुई है और उक्त जगह पर करीब 40 साल से लोग झुग्गियां बनाकर रह रहे हैं। एकदम से जब इलाके में अफवाह फैली की अधिकारी ditch machine लेकर झुग्गियां तोड़ने के लिए आए हैं तो मौके पर वहां के लोगों ने रोष प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
रोष व्यक्त करते हुए Uma Devi, Kailash Sahu ने कहा कि वह इस इलाके में लगभग 40 साल से रह रहे हैं। और आज सुबह करीब 8 बजे उन्हें कहा गया कि झुग्गियां खाली कर दी जाएं। जिस अधिकारी ने झुग्गियां खाली करने को कहा था वह ditch machine साथ में लेकर आए थे। हालांकि ditch machine लेकर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह मामला शांत करवाया और उन्होंने कहा कि वह सिर्फ गंदा नाला साफ करने आए हैं।
रोष व्यक्त कर रहे इलाका निवासियों ने कहा की वह 40 साल से यहां रह रहे हैं यहां से यदि उजाड़ना ही है तो कहीं और बसाने के लिए भी जगह दी जाए। इलाका निवासियों ने कहा कि वह गरीब आदमी है कहां जाएंगे। जब इस कार्रवाई के संबंध में नहरी विभाग से आए ditch driver से पूछा गया तो उसने कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया।
Punjab News, Slum, dwellers, angry, after, seeing, Bulldozer, in this area, atmosphere tense
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.