IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधर: महानगर में ट्रैफिक की समस्या को सुधारने के लिए Police Commissioner Swapan Sharma द्वारा शहर को चार जोन में बांटा गया है। इसी के तहत पिछले तीन दिनों से अवैध रेहड़ी चालकों और पार्किंग को लेकर कार्रवाई करते हुए उन पर FIR दर्ज की जा चुकी है।
वहीं, दूसरी ओर इस कार्रवाई को लेकर रेहड़ी चालकों में भारी रोष पाया जा रहा है जिसके रोष स्वरूप रेहड़ी/फड़ी वालों ने DC दफ्तर के बाहर धरना लगाया हुआ है।
बताया जा रहा है कि इन लोगों द्वारा DSP Nirmal Singh की गाड़ी रोक ली इस दौरान वह उनकी गाड़ी आगे ना ले जाने पर अड़ गए। जिसके बाद मौके पर Police द्वारा उन्हें गाड़ी से हटने के लिए कहा गया तो उन्होंने Police के साथ विरोध करना शुरू कर दिया। इस दौरान रेहड़ी वालों ने Police के साथ धक्का-मुक्की भी की।
रेहड़ी/फड़ी वालों का कहना है कि Police की इस कार्रवाई से 21 हजार लोग बेरोजगार हो गए हैं। कइयों के चालान काट दिए गए हैं, जबकि कइयों पर FIR कर दी गई है। उन्होंने कहा कि वे मजबूरी में ऐसा कर रहे हैं क्योंकि उनके लिए उनके परिवारों का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उनके रोजगार के लिए उचित प्रबंध किया जाएं।
Punjab News, Street, vendors, staged, a protest, outside DC office, DSP’s car stopped, scuffle broke out
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.