बुलंद केसरी ब्यूरो, संगरूरः जिले के अंतर्गत आते भवानीगढ़ इलाके के गांव घाबदां के स्थित Meritorious School में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक 12th कक्षा के स्टूडेंट ने hostel के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची
Police ने मृतक स्टूडेंट के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए hospital की मोर्चरी में रखवा दिया है।
मृतक छात्र की पहचान 17 वर्षीय करण निवासी गांव बल्लरां, मूनक के रूप में हुई है। वहीं बच्चे की मौत के बाद मौके पर पहुंचे पिता ने स्कूल के टीचर पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंधी मिली जानकारी के अनुसार संगरूर के घाबदां में स्थित Meritorious School में करण बारहवीं कक्षा में commerce stream से अपने पढ़ाई कर रहा था। सोमवार को देर शाम करण ने स्कूल के परिसर मे बने हॉस्टल में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस बारे में तब पता चला जब हॉस्टल का स्टाफ रूम के पास पहुंचा। इसके बाद मामले की जानकारी hostel authorities की दी गई। संगरूर के थाना सदर के SHO Gurpreet Singh Handa ने कहा- Police मामले में परिवार के बयान दर्ज कर अगली कार्रवाई करेगी।
इस संबंधी जानकारी देते मृतक करण के पिता ने पुलिस को दिये बयानों में कहा कि वह सब्जी विक्रेता का काम करता है और उनके तीन पुत्र हैं, करण उनका सबसे छोटा बेटा है। शाम करीब तीन बजे उन्हें करण की स्कूल टीचर का फोन आया था। टीचर ने बताया कि बेटे के पेपर में कम नंबर आए हैं, बेटे का ध्यान रखें।
पिता ने बताया कि Teacher ने कहा था कि करण मन लगाकर पढ़ाई नहीं कर रहा। अगर करण की परफॉर्मेंस ऐसी ही रही तो स्कूल उसे निकाल देगा। करण ने भी पिता से बात की तो पिता ने उसे समझाया कि वह मन लगाकर पढ़ाई करें, जिसके बाद फोन बंद कर दिया। कुछ देर बाद School द्वारा आत्महत्या किए जाने के बारे में सूचना दी गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे DSP Manoj ने बताया कि आज परिवार के बयान दर्ज करने के बाद Police अगली कार्रवाई करेगी। Police मंगलवार को करण का Postmortem करवाएगी, जिसके बाद शव परिवार को सौंपा जाएगा।
जिक्रयोग्य है कि सरकारी Meritorious School घाबदां पहले भी पहले भी चर्चा में रहा है, जब कुछ माह School में बच्चों घटिया खाना परोसे जाने पर 100 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए थे। अब करण के परिवार ने भी स्कूल पर कार्रवाई की मांग की है।
Punjab News, Teacher, complains, father, about, low marks, 12th class, student, Meritorious, School ,commits ,suicide, hanging himself
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.