https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः All India Congress Committee द्वारा जिला Jalandhar के Adampur विधानसभा हलके से MLA Sukhwinder Singh Kotli को इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बताया जा रहा है कि congress party की ओर से MLA Sukhwinder Singh Kotli को AICC State Coordinator-Outueries Haryana नियुक्त किया गया है। इस पत्र में कहा गया है कि congress party को और मजबूत बनाने के लिए वह निरंतर सकारात्मक कार्य करते रहेंगे। वहीं party की ओर से MLA Kotli को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी गई।
बता दें कि विधायक ने इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए Mallikarjun Kharge, Rahul Gandhi और Deepak Babaria राष्ट्रीय महासचिव Delhi और Haryana के प्रभारी को धन्यवाद दिया और कहा कि वे Haryana में congress को मजबूत करने के लिए पूरी लगन से काम करेंगे।
Punjab News, This, new, responsibility, given to, MLA, Sukhwinder Singh Kotli
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.