IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः महानगर में मंगलवार को Christmas Day के उपलक्ष्य में निकाली जा रही शोभायात्रा को लेकर Traffic Police ने रूट प्लान जारी किया है। ये शोभायात्रा पादरी जतिंदर सारोवर के नेतृत्व में निकाली जाएगी।
यह शोभायात्रा चर्च ऑफ साइन एंड वंडर्स से शुरू होगी और वहां से शोभायात्रा जालंधर-नकोदर हाईवे, टीवी टावर, खांबरा कॉलोनी से होते हुए वडाला चौक, श्री गुरु रविदास चौक, अड्डा भार्गव कैंप, डॉ. अंबेदकर चौक (नकोदर चौक) लवली स्वीट्स, भगवान वाल्मीक चौक, श्री राम चौक, लव कुश चौक, फगवाड़ा गेट, खिंगरा गेट, अड्डा होशियारपुर, माई हीरा गेट से होते हुए पटेल चौक में समाप्त होगी।
इस सबंधी पादरी जतिंदर सारोवर ने कहा कि इस यात्रा में करीब 20 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस शोभायात्रा को ध्यान में रखते हुए Traffic को निर्विघ्न चलाने के लिए Traffic Police ने 24 जगह से रूट को डायवर्ट किया गया है। शोभायात्रा के रूट पर सुबह 10 से लेकर रात 10 बजे तक किसी प्रकार के वाहनों को घुसने की अनुमति नहीं होगी। वहीं, Traffic Police ने लोगों की सहूलत के लिए हैल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
Punjab News, Traffic police, diverted routes, on the occasion, Shobha Yatra, these routes, will remain, closed, till 10 pm
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.