बुलंद केसरी न्यूज, पठानकोट : Jammu National Highway से जुड़े लिंक मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां एक Truck high voltage तारों की चपेट में आ गया High Voltage तारों की चपेट में आने से ट्रक में भीषण आग लग गई।
आग इतनी भयंकर थी कि चंद ही मिन्टों में इसने पूरे truck को अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची fire brigade की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस आगजनी में जानी नुकसान से बचाव रहा।
इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की सड़क के ऊपर से गुजरती high voltage तारों की चपेट में आने से truck में भीषण आग लग गई। उन्होंने बताया कि इस घटना के बारे में उन्होंने तुरंत fire brigade को सूचित किया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची fire brigade की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन आग लगने से truck पूरी तरह से झुलस चुका है।
Punjab News, Truck, burnt in smoke, after, coming in contact, with, high voltage wires, created panic
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.