https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–52192
बुलंद केसरी न्यूज, खन्नाः Khanna के अन्तर्गत आते Samrala Road बुधवार देर रात उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब यहां बारात वाली गाड़ी की सामने से आ रहे truck के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस हादसे में कार सवार दुल्हे के पिता और भाई सहित पांच लोग घायल हो गए।
घायलों को तुरंत उपचार के लिए hospital में भर्ती करवाया गया है जहां दुल्हे के पिता को Khanna से Chandigarh Refer किया गया है। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची police मे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए hospital में उपचाराधीन दुल्हे के पिता Davinder Kumar ने बताया कि वह Khanna से बारात लेकर श्री Machiwada Sahib गए हुए थे। इस दौरान डोली लेकर जब वह Khanna लौट रहे थे कि Samrala Road पर Rahon Mandi के पास सामने से आ रहे truck से उनकी कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस हादसे में कार सवार 5 लोग गंभीर घायल हो गए जिन्हें तुरंत उपचार के लिए Civil Hospital भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि दूल्हा दुल्हन की गाड़ी आगे थी।
बताया जा रहा है कि अभी दो दिन पहले ही हादसे में घायल हुए दुल्हे के बड़े भाई की शादी हुई है और बुधवार को छोटे भाई की शादी थी। हादसे के बाद घर में खुशियां फीकी पड़ गईं। क्योंकि इस हादसे में दुल्हे के पिता और बड़े भाई को काफी चोटें आईं हैं। दुल्हे के घायल पिता दविंदर कुमार Davinder Kumar ने बताया कि उन्हें पता भी नहीं चला कि कब सामने से आ रहे truck ने उनकी car को टक्कर मार दी और उन्हें संभलने का मौका भी नहीं मिला।
Punjab News, Truck, collided, with, procession, 5 seriously injured
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.