IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः Jalandhar City News: जालंधर के बस स्टैंड पर नशे में धुत दो युवतियों का हाईवोल्टेज ड्रामा करने का मामला सामने आया है। जहां नशे में धुत युवतियां आपस में भिड़ गईं, जिसके बाद मौके पर इकट्ठा हुआ लोगों ने दोनों को छुड़ाने का प्रयास किया तो दोनों युवतियों ने छुड़ाने के लिए आए लोगों को दांतों से काट दिया जिसके बाद लोगों ने दोनों युवतियों को नींबू चटाया और उनका नशा थोड़ा कम हुआ। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवतियों के परिजनों के हवाले कर दिया।
इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी रामू ने बताया कि दोनों युवतियां नशे में धुत थी। दोनों के बीच पहले किसी बात को लेकर बहस हुई और मामला इतना बढ़ गया तो उनमें मारपीट हो गई। वहीं मौके पर मौजूद दुकानदारों ने बताया कि दोनों युवतियां नेपाली भाषा में बात कर रही थी।
इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब दोनों नशे में झूम रही थी। Police ने दोनों के परिजनों को बुलाया और उन्हें उनके हवाले कर दिया। युवतियों के इस हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों के साथ एक बच्ची भी दिखाई दे रही है। यह Video मंगलवार देर शाम का बताया जा रहा है।
मौके पर पहुंचे ASI कुलवंत सिंह ने बताया कि Nepali व्यक्ति को मौके पर बुलाकर युवतियों की भाषा समझी गई और फिर मामले की जानकारी परिवार को दी गई। नशे में धुत होकर दोनों महिलाएं गिर गईं तो लोग इकट्ठा हो गए। एक दुकानदार ने नींबू दिया।
महिला security guard ने नशे में धुत युवतियों को नींबू चटाने की कोशिश की। मगर, वह विरोध करती रहीं। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह दोनों को नींबू दिया गया।
Punjab News, Two drunk, girls ,created, ruckus, the bus stand, while, fighting, they, fell on, the footpath, the shopkeeper, made, them drink ,lemon, get rid, their intoxication.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.