IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ः Union Home Minister Amit Shah आज Chandigarh दौरे पर जाएंगे वह करीब 2 बजे Chandigarh पहुंचेंगे और करीब 3 घंटे तक शहर में रहेंगे। कुरुक्षेत्र में जहां वह गीता जयंती महोत्सव में हिसा लेंगे, वहीं, Chandigarh में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन औऱ शिलान्यास करेंगे।
इस दौरान शहर में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है उनके रूट के दौरान Chandigarh के कई रास्तों पर ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जाएगा। बता दें कि मेयर चुनाव के साथ-साथ लोकसभा चुनाव भी नजदीक हैं, जिसके चलते शाह कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गृहमंत्री की सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम स्थल से ढाई सौ मीटर के घेरे में कोई भी वाहन ले जाने की इजाजत नहीं होगी। इस कारण मध्य मार्ग पर सेक्टर 26 में मौजूद शोरूमों के पिछले हिस्से में पार्किंग पर रोक लगा दी है। सेक्टर-26 थाने के सामने मौजूद पार्किंग से लेकर सड़क और अन्य जगह कहीं भी वाहन खड़ा नहीं किया जा सकेगा।
गृहमंत्री शाह सेक्टर-26 में स्थित Chandigarh College of Engineering and Technology से 375 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। वहीं, 44 ASI और 700 नव नियुक्त कॉन्स्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इसके लिए Chandigarh प्रशासन की तरफ से तैयारी शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि Amit Shah Chandigarh Air Force Heritage Center Building में 88 करोड़ की लागत से तैयार देश के पहले Center for Cyber Operation and Security Center का उद्घाटन करेंगे। वहीं, Punjab Engineering College में 20 करोड़ की लागत से तैयार हिमाचल बॉय हॉस्टल के 140 कमरों का भी उद्घाटन करेंगे।
Punjab News, Union, Home Minister, Amit Shah, to visit, Chandigarh today, will, give gift, worth, crores, of rupees
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.