IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, अमृतसरः Punjab में आए दिन गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं और पुलिस अधिकारी आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज रहे हैं। वहीं, Amritsar के अधीन आते तरसिक्का में एक Police कर्मी द्वारा गोलियां चलाने की Video Social Media पर वायरल हो रही है।
जिसमें पुलिस वाला एक शादी समारोह में फायरिंग करता दिख रहा है। Video कब का है ये स्पष्ट नहीं है। अगर Police ही नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आते हैं तो आम जनता से क्या उम्मीद की जाएगी ऐसा एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए एक व्यक्ति ने बताया कि गोलियां चलाने वाला व्यक्ति Punjab Police में तैनात है। Police में होने के कारण कोई इसके खिलाफ शिकायत देने को भी तैयार नहीं है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद Police को खुद इस पर एक्शन लेना चाहिए और इसकी रिवॉल्वर के लाइसेंस की भी जांच की जानी चाहिए।
वहीं, इस मामले में थाना तरसिक्का के SHO ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने गोलियां चलाने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ झगड़े की शिकायत की थी। और उनकी तरफ से Video भी दिखाई गई जिसमें वे फायरिंग कर रहा है। Video कब की है और कहां की है यह पता लगाया जा रहा है। इसकी जांच के बाद ही Police कार्रवाई कर पाएगी।
Punjab News, Video, police personnel, firing bullets, wedding ceremony, surfaced, going viral, on social media
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.