IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, लुधियाना : Punjab News: महानगर के अंतर्गत आते शांति बाहर इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे Police कर्मचारियों ने शव को कब्जे में लेकर post mortem के लिए hospital की मोर्चरी में रखवा दिया है।
मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला। इसमें ड्राइवर ने अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को जिम्मेदार ठहराया है। मृतक युवक की पहचान करण सिंह (32) निवासी Bhamian Kalan के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक ट्रक ड्राईवर था।
इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतक करण के पिता ने बताया कि उसे वह सोमवार को अपने Bhamian Kalan स्थित घर में ले आए थे। पर वह शाम 5 बजे फिर से अपने किराए के कमरे में चला गया था। इस बीच उसका भाई उसे बुलाने के लिए पहुंचा तो वह पंखे से बंधी रस्सी से लटका मिला।
उसने शोर मचाया तो परिजन व आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। करण की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। हालांकि इससे पहले शव को उतार कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि उसकी 3 साल पहले ही शादी हुई थी और उसकी पत्नी उससे झगड़ा करके मायके चली गई थी। इसके बाद उसने सोमवार रात 11 बजे शराब के नशे में धुत होकर पंखे से लटक कर Suicide कर लिया। थाना जमालपुर पुलिस के ASI दिलबाग सिंह ने बताया कि Suicide note मिला है। सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी व उसके प्रेमी को ठहराया। इसकी जांच की जा रही है और जांच के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची Police Station Jamal Pur की Police ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और देर रात civil hospital की मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार करण ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है। इसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी व उसके प्रेमी को ठहराया। सुसाइड नोट को टेस्ट के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा।
Punjab News,Wife, eloped, with lover, after three, years, marriage, truck driver, husband, committed ,suicide, hanging himself
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.