https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–52192
बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः महानगर में देहाती Police को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब Police ने Goraya के फर्जी Baba को गिरफ्तार किया। बता दें कि आरोपी Baba पिछले करीब 5 साल से Travel एजेंटी के मामले में फरार चल रहा था। आरोपी Baba की पहचान Bindari Baba के रूप में हुई है, जो 2019 के मामले में भगौड़ा चल रहा था।
Baba Bindari की गिरफ्तारी की पुष्टि Thana Goraya के SHO Sukhdev Singh ने की है। उन्होंने बताया कि जल्द Baba को court में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी रविवार देर रात की गई थी उक्त Baba Goraya Area में काफी चर्चित है।
Thana Goraya के SHO Sukhdev Singh ने बताया कि आरोपी Baba ने व्यक्ति को विदेश भेजने के नाम पर ठगी की थी और साल 2019 में court ने Baba को भगोड़ा घोषित कर दिया था। जिसके बाद से उसकी तलाश जारी थी। उन्होंने बताया कि Police को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी Goraya में आया हुआ है इस पर Police ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि साल 2015 में उक्त Baba की एक video भी जूतों का हार पहने social media पर viral हुई थी। यहां तक कि अपनी हरकतों से Baba लोगों से पिटाई भी करवा चुका है।
Punjab Police, has achieved, great success, this, fugitive, Baba, has been, arrested
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.