Loksabha Elections NEWS; आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पंजाब में बड़ी राजनीतिक पार्टियों को अपनी पार्टी के कई दशकों पुराने वर्करों में से आखिर क्यों अच्छे कैंडिडेट नहीं मिल पा रहे।
अगर भाजपा की बात करें तो केंद्र में BJP की पिछले 10 सालों से सरकार है। पंजाब में भी भाजपा का केडर काफी मजबूत है। परंतु इसके बावजूद भाजपा को अपनी पार्टी में से कोई अच्छा कैंडिडेट नहीं मिला, जिसे वह Punjab LokSabha चुनाव में मैदान में उतार सकती।
भाजपा ने Aam Aadmi Party के सांसद उम्मीदवार सुशील कुमार Rinku को भाजपा ज्वाइन करवाकर उन्हें जालंधर सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया। यही सब अब आम आदमी पार्टी AAP में देखने को मिल रहा है। Aam Aadmi Party की पंजाब में पिछले 2 साल से सरकार है। इसके बावजूद पार्टी को जालंधर सीट से कोई ऐसा अपना वफादार वर्कर उम्मीदवार के तौर पर नहीं मिला जिसे टिकट दे सकते।
AAP पार्टी द्वारा शिरोमणी अकाली दल के किसी बड़े नेता Pawan Kumar Tinu को आम आदमी पार्टी ज्वाइन करवा दी गई है और आशा है कि Tinu जालंधर से AAP चुनावी उम्मीदवार घोषित किए जायेंगे।
वहीं दूसरी और दोनों पार्टियों BJP और AAP के वर्करों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। दोनों पार्टियों के वर्करों से हमने बात की तो उन्होंने कहा कि अब राजनीति असल में Political Parties का IPL बन चुकी हैं। जहां हर चुनाव में बोली लगाकर बड़े नेताओं को खरीदा और बेचा जा रहा है।
ऐसे में वफादार वर्करों की कोई इज्जत नहीं रह गई। जिस कारण अब वर्कर भी राजनीतिक पार्टियों के प्रति वफादारी निभाने से पहले 100 बार सोचेंगे। अब देखना होगा कि जिस प्रकार से बड़ी पार्टियों अपने वर्करों को दरकिनार कर दूसरी पार्टियों के नेताओं को Loksabha चुनाव लाडवा रही हैं तो क्या इससे वर्करों का मनोबल टूटेगा और क्या इसका खामियाजा बड़ी पार्टियों को भुगतना पड़ेगा?
Punjab Political News: After all, why are big political parties not getting good Lok Sabha candidates from among their own party workers? After BJP, will Aam Aadmi Party also bring candidates from other parties for Jalandhar? Anger is visible among the workers
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.