Punjab Political News: Shiromani Akali Dal And BJP alliance: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और भाजपा का गठबंधन होगा या नहीं होगा इस पर पूरे पंजाब के लोगों की नजर टिकी हुई हैं ।
क्योंकि राजनीतिक माहिर मानते हैं कि अगर पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और भाजपा का गठबंधन होता है तो यह पंजाब की राजनीति में दोनों पार्टियों को दोबारा अपने पैरों पर खड़े करने के लिए बड़ी भूमिका निभाएगा।
परंतु इसी बीच शिरोमणि काली दाल और भाजपा से जुड़े विश्वसनीय सूत्रों का मानना है कि भाजपा कि पंजाब इकाई के कई नेताओं ने हाई कमान से अनुरोध किया है कि फिलहाल अकाली दल से गठबंधन न किया जाए। क्योंकि शिरोमणि अकाली दल ने गठबंधन के लिए कुछ मांगे रखी हैं, जिसमें किसानों के लिए MSP व सिख कैदियों की रिहाई शामिल है।
जिस पर भाजपा में सहमति नहीं बन पा रही। ऐसे में चर्चा यह है कि हो सकता है आगामी लोकसभा चुनाव दोनों पार्टियों अलग-अलग ही लड़ें। ऐसे में पंजाब में जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का भी गठबंधन नहीं हुआ। इसमें अगर BJP और SAD भी अलग-अलग चुनाव लड़ते हैं, तो पंजाब में वोटो का बंटवारा बेहद हैरानीजनक रहेगा और बेहद कम मार्जिन पर नेता चुनाव हारेंगे और जीतेंगे।
परंतु इसी बीच चर्चा है कि शिरोमणी अकाली दल में इस बात को लेकर अब नाराजगी पाई जा रही है कि अभी तक भाजपा अपना स्टैंड क्लीयर नहीं कर रही। जिससे akali dal के उम्मीदवारों की सूची का ऐलान भी delay होता जा रहा है।
Punjab Political News: Breaking regarding Akali Dal-BJP alliance; Look who doesn’t want an alliance?
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.