IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ः Chandigarh के नगर निगम में 18 January को होने वाले मेयर चुनाव से पहले खूब सियासी घमासान मचा हुआ है। बता दें कि सोमवार को निगम में Congress और AAP का गठबंधन हो गया। इसकी पुष्टि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद वरिष्ठ कांग्रेस नेता Pawan Bansal ने की है।
उन्होंने कहा कि मेयर का पद Aam Aadmi Party के पास ही रहेगा और सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का पद Congress के पास रहेगा। पिछले कई दिनों से Aam Aadmi Party और Congress में गठबंधन की चर्चा चल रही थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को Delhi में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक Arvind Kejriwal व Raghav Chadha ने राष्ट्रीय Congress president Mallikarjun Kharge और Rahul Gandhi के साथ मुलाकात की थी। इसके बाद रविवार सुबह ही दोनों पार्टियों के प्रदेश के नेताओं के सुर बदल गए। उन्होंने गठबंधन के संकेत देने शुरू कर दिए और देर शाम तक अधिकारियों ने लगभग स्पष्ट कर दिया था कि मेयर चुनाव में BJP के खिलाफ आप और कांग्रेस एक साथ उतरेंगे।
बताया जा रहा है कि दोनों पार्टियों का गठबंधन होने से BJP का बड़ा झटका लगा है। आप से 13 उम्मीदवार और कांग्रेस से 7 उम्मीदवार इकट्ठे होकर आंकड़ा 20 हो गया है। भाजपा की पहुंच बहुत दूर है। इस दौरान अगर शिरोमणि अकाली दल भी आ जाए तो भी 17 सीटें होंगी। फिर भी 3 सीटें कम पड़ जाएंगी।
BJP को लग रहा था कि Chandigarh Corporation में उनकी पार्टी के पास अधिक मैंबर हैं। वहीं, भाजपा का विश्वास था कि उनकी पार्टी बड़ी है जिससे मेयर, डिप्टी मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर उनकी पार्टी से होगा।
Punjab Politics news, Alliance, between, Congress and AAP, mayor elections
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.