बुलंद केसरी न्यूज, सरी (कनाडा)ः कनाडा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके तहत एक Punjabi युवती जोकि पिछले 5 दिनों से Canada के सरी शहर से लापता बताई जा रही है। जिसके बाद युवती के परिजनों द्वारा मामले की सूचना Canada की रायल पुलिस को दी गई।
वही युवती के लापता होने की जानकारी मिलते ही Canada की रायल Canadian Mounted Police ने लोगों से लड़की को ढूंढने की गुहार लगाई है। लापता युवती की पहचान नवदीप कौर (28) निवासी निवासी सरी के रूप में हुई है।
इस संबंध में कनाडा की Royal Police से मिली जानकारी के अनुसार Navdeep Kaur को अंतिम बार 22 फरवरी रात 10.30 बजे सरी की 123 स्ट्रीट के 7800 ब्लॉक में देखा गया था। जिसके बाद से वह लगातार 5 दिनों से लापता है। वहीं Royal Canadian Mounted पुलिस (RCMP) ने लोगों से युवती को ढूंढने की अपील की गई है।
इस संबंध में RCMP आरसीएमपी ने Navdeep Kaur की तस्वीर जारी करते बताया कि उसका कद करीब 5 फीट 5 इंट और वजन 57 किलो है। उसके बाल लंबे और काले जबकि आंखों का रंग भूरा है। नवदीप कौर का परिवार उसके लिए चिंतित है, जिसके लापता होने के हालात अभी भी अस्पष्ट है।
Police ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास Navdeep Kaur के पता ठिकाने के बारे कोई जानकारी है तो वह RCMP. के अफसरों से संपर्क करें। गुप्त तरीके से जानकारी देने के लिए crime sports के साथ 1800 222 टिप्स पर कॉल की जा सकती है।
Punjabi, girl, missing, from Canada,, Canadian ,police, appeals, social media, find her
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.