IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ः Punjab News: दिवगंत Punjabi गायक Sidhu Moosewala के हत्याकांड मामले में मास्टरमाइंड Goldie Brar को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि Indian government ने बड़ा Action लेते हुए विदेश में बैठे Gangster Goldie Brar को आतंकी घोषित कर दिया है। Goldie Brar Punjab में टारगेट किलिंग, एक्सटॉर्शन के साथ-साथ बॉर्डर पार से हथियारों और ड्रग की स्मगलिंग में शामिल है।
वहीं, Goldie Brar की America में होने की सूचना है। गृह मंत्रालय ने इसकी Notification भी जारी कर दी है। Goldie Brar Moosewala murder case के मास्टरमाइंड Lawrence Bishnoi का काफी करीबी है और Goldie Brar पर Lawrence Bishnoi के साथ पहले UAPA के तहत केस दर्ज हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार, Goldie Brar को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गैरकानूनी गतिविधियां UAPA के तहत आतंकी घोषित किया है। इससे जुड़ी Notification सोमवार को जारी की गई है। Goldie Brar को आतंकी घोषित करने पर ये भी साफ है अगर उसके साथ कोई जत्थेबंदी जुड़ी हुई है तो वह Ban हो जाएगी। इसके अलावा उसके साथ जुड़े हुए लोगों की मुश्किलें भी बड़ सकती हैं।
अगर Punjab में कोई गुर्गा Goldie Brar की गैंग का साबित होता है तो उस पर अलग तरीके की कार्रवाई करते हुए कई धाराएं लगेगी। Goldie Brar ही border पार से drone के जरिए गोला बारूद मंगवाता था और मर्डर के लिए sharp shooter मुहैया भी Goldie Brar द्वारा करवाए जाते थे।
जिक्रयोग्य है कि 29 मई 2022 को Manasa के गांव जवाहरके में दिन-दिहाड़े Sidhu Moosewala की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद Goldie Brar ने social media पर Video जारी कर हत्या को कबूला था। उसने कहा कि Lawrence के College friend Vicky Middukheda के कत्ल में Moosewala का हाथ था।
Moosewala के मैनेजर ने ही shooters को पनाह दी और टारगेट के बारे में जानकारी दी। Police ने Moosewala के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो मजबूर होकर उन्हें उसकी हत्या करनी पड़ी। बता दें कि Goldie Brar ने मनप्रीत मन्नू, प्रियव्रत फौजी, जगरूप रूपा के जरिए Sidhu Moosewala की हत्या को अंजाम दिया था।
Punjabi singer, Sidhu Moosewala, murder case, mastermind, Goldie Brar, declared, terrorist, big action, Indian government
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.