IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, मोगा : तुर्की में ‘आउटस्टैंडिंग डिप्लोमैट्स अवॉर्ड’ जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाली इंदरप्रीत कौर का निधन हो गया है। महज 18 साल की उम्र में अचानक तबीयत बिगड़ने से इंद्रप्रीत कौर दुनिया को अलविदा कह गई। इंद्रप्रीत Moga की रहने वाली थी।
बताया जा रहा है कि इंद्रप्रीत कौर का ब्लड प्रेशर बढ़ गया था इसके बाद उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बेटी की मौत के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं, पूरे गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
बता दें कि तुर्की में भारत का नाम रोशन करने वाली पंजाबी बेटी इंदरप्रीत कौर सिंधु ने अक्तूबर महीने में 62 देशों के 117 प्रतिनिधियों के बीच बेस्ट डिप्लोमैट का अवॉर्ड जीता था। जिसके बाद उनके परिवार के साथ-साथ प्रशासन ने भी उनका जोरदार स्वागत किया था। इंदरप्रीत कौर को भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली इस लड़की को ‘देश में महिलाओं के अधिकार’ विषय पर बोलने का मौका दिया गया था।
Moga जिले की इस बेटी ने बेहद तार्किक ढंग से अपने विषय को जजों के सामने रखा, जिससे प्रभावित होकर संस्था की ओर से इंदरप्रीत सिद्धू को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार यानी आउटस्टैंडिंग डिप्लोमैटिक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जिससे इंदरप्रीत कौर को 18 साल की सबसे कम उम्र में विश्व स्तर पर महिलाओं के पक्ष में आवाज उठाने वाली पहली भारतीय लड़की होने का गौरव प्राप्त हुआ। इतनी कम उम्र में उनका चले जाना न सिर्फ उनके माता-पिता के लिए क्षति है, बल्कि पूरे भारत के लिए दुखद है।
Punjab’s daughter, who won, ‘Outstanding Diplomats Award’, in Turkey, passes away, breathed, her last, age of just 18
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.