Buland kesari;-(land enchancement issue raise mla raman arora)जालंधर/सूर्या एन्क्लेव डिवैल्पमैंट सोसायटी की तरफ से एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विधायक रमन अरोड़ा का स्वागत करते हुए पंजाब विधानसभा में प्रमुखता से सूर्या एन्क्लेव की लैंड एनहांसमेंट का मुद्दा उठाने पर आभार जताया गया।
इस मौके विधायक raman arora ने कहा कि उन द्वारा अपने मतदाताओं की आकांक्षाओं को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। आप सभी ने विधायक बनाकर क्षेत्र का प्रतिधित्व तथा सेवा करने का जो मौका उनको दिया है उसमें किसी प्रकार की कसर नहीं छोडूंगा। वह उनकी आशाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता व विधायक के बीच बनी दीवार को हटाया जा रहा है ताकि आप सभी की आशाओं पर खरा उतर सकूं।
raman arora कहा कि यह विधानसभा क्षेत्र उनकी प्रथम राजनैतिक भूमि है और हलके के मान सम्मान व विकास में कभी कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की सभी जनहित योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र एक रोल मॉडल के रूप में बनकर उभर रहा है। विधायक श्री raman arora
ने मुख्यमंत्री से आग्रह कर लैंड एनहांसमेंट मुद्दा हल करवाने का भी आश्वासन दिया।
इस मौके सूर्या एन्क्लेव डिवैल्पमैंट सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश वर्मा, महासचिव जसजीत सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतिंद्रर महाजन, रमन मित्तल, कोषाध्यक्ष हरीश कुमार मल्होत्रा, उपाध्यक्ष सुखविंदर सिंह, हेमंत महे, सापला जी, वरुण शर्मा की ओर से विधायक रमन अरोड़ा को सम्मानित भी किया गया। might also read;-हत्या अपहरण मामले में पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी की अपील खारिज
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.