बुलंद केसरी न्यूज, होशियारपुरः जिले के अंतर्गत आते गढ़दीवाला इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव रामदासपुर में एक भाई ने अपने बड़े भाई की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी।
वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर post mortem के लिए hospital की मोर्चरी में रखवा दिया है, वहीं हत्यारोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान मनजोत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी रामदासपुर के रूप में हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह घटना गढ़दीवाला के नजदीक गांव Ramdaspur में हुई है, जहां छोटे भाई मनप्रीत सिंह ने अपने बड़े भाई मनजोत सिंह की गर्दन पर तेजधार हथियार से वार कर बुरी तरह से काट दी। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद कथित आरोपियों ने गांव के सरपंच शमिंदर सिंह को फोन कर सूचना दी कि हमारे घर में आदमी घुस आये हैं और उन्होंने बड़े भाई की हत्या कर दी है।
जिसके बाद मौके पर पहुंचे सरपंच ने तुरंत इसकी सूचना Garhdiwala (police) को दी। जब Police सरपंच को लेकर मौके पर पहुंची तो घर की लाइटें बंद थीं और घर के बाहर का गेट बंद था। उन्होंने बताया कि जब Police कमरे के अंदर गई तो देखा कि Manjot Singh की गर्दन पर तेजधार हथियार से वार बुरी तरह से काट दी थी।
सरपंच के अनुसार दोनों भाई अपनी दादी नरजन कौर पत्नी दिवंगत नामदार हरभजन सिंह के साथ रह रहे थे।
वहीं हत्या की जानकारी मिलने के बाद DSP Tanda Harjeet Singh Randhawa और SHO Hardevpreet Singh भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर Postmortem के लिए भेजा गया। इसके बाद आरोपी भाई की तलाश के लिए छापेमारी शुरू की।
Relations, broke, down, younger, brother, murdered, elder, brother, with sharp, weapons
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.