बुलंद केसरी न्यूज, अमृतसरः Amritsar News: पंजाब के लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। दरअसल, अब Amritsar से तेलंगाना के Hyderabad तक 3 घंटे में यात्री पहुंच जाएंगे। बता दें कि Air India Express Airline अमृतसर से हैदराबाद के लिए डायरेक्ट Flight सेवा शुरू कर रही है। इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद से ही अमृतसर से हैदराबाद पहुंचने में केवल तीन घंटे का ही समय लगेगा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, Air India Express Airline की यह फ्लाइट 17 नवंबर से शुरू हो जाएगी। जिसके लिए एयरलाइंस ने अपनी वेबसाइट पर इसकी बुकिंग को भी शुरू कर दिया है। इस फैसले के बाद दोनों शहरों में व्यापार व टूरिज्म को बूस्ट मिलेगा। फ्लाइट IX953 रोजाना अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी International Airport से सुबह 11 बजे उड़ान भरेगी और तीन घंटे बाद ये फ्लाइट हैदराबाद में दोपहर 2 बजे लैंड हो जाएगी।
बताया जा रहा है कि Airline की और से इस फ्लाइट के लिए शुरुआती कीमत 6 हजार रुपए रखी गई है। इसके अलावा इस Flight पर भी अन्य की तरह डायनामिक रेट्स एप्लाई होते हैं, यानी कि डिमांड के अनुसार Flight टिकट के पैसे कम ज्यादा हो सकते हैं। Amritsar से Hyderabad के बीच ये पहली डायरेक्ट Flight है। इससे पहले चलने वाली फ्लाइट्स में दिल्ली ले-ओवर होता था। वहीं, इस फ्लाइट के शुरू होने से दोनों शहरों के बीच जहां टूरिज्म को इजाफा मिलेगा, वहीं दोनों देशों के बीच व्यापार को भी बढ़ावा मिलने वाला है।
जिक्रयोग्य है कि Flight के शुरू हो जाने पर अब बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और आईटी कंपनी में काम करने वाले युवाओं व व्यापारियों को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा क्योंकि अमृतसर सहित पंजाब से सैंकड़ो युवा हैदराबाद व उसके आसपास के इलाकों में आईटी क्षेत्र में काम करते हैं।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.