IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधर : Punjab में Petrol-diesel को लेकर लोगों में मची हाहाकार के बीच transporters की strike को लेकर अब एक राहत की खबर सामने आई है। दरअसल, Jalandhar में truck-canter operators द्वारा strike खत्म करने का ऐलान किया गया है।
बताया जा रहा है कि Oil tanker operators ने Jalandhar के Deputy Commissioner vishesh Sarangal और SSP के साथ Meeting के बाद यह फैसला लिया है। इस बात की जानकारी DC vishesh Sarangal ने दी है। Jalandhar DC vishesh Sarangal ने कहा कि यूनियनों ने धरना खत्म कर दिया है और जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।
गौरतलब है कि New year की शुरुआत से ही truck drivers ने नए कानून हिट एंड रन के चलते देशभर में strike शुरू कर दी थी। strike के कारण Punjab, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में petrol pumps पर भारी भीड़ नजर आ रही है। लोगों में यह बात फैल गई है कि strike की वजह से petrol pumps में Oil खत्म हो रहा है। इसलिए लोग वाहनों में Oil डलवाने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए हैं।
वहीं, कई petrol pumps को ज्यादा भीड़ होने के कारण बंद कर दिया गया भीड़ इतनी बढ़ गई कि petrol pumps के बाहर बैरिकेडिंग करनी पड़ी। बता दें कि petrol डलवाने आ रहे लोगों ने कहा कि सरकार की गलतियों का खामियाजा आम जनता को भरना पड़ रहा है।
Relief news, strike, oil tanker, operators, ended, DC said, now situation, is normal
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.