बुलंद केसरी न्यूज, लुधियानाः महानगर के अंतर्गत आते Gyaspura area में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कुछ बदमाशों ने Gun point पर एक money exchanger से नगदी लूट कर फरार हो गए। पीड़ित money exchangerने बताया कि जब लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया तो उस वक्त दुकान पर ग्राहक भी मौजूद थे। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने आते ही उससे नगदी निकालने को कहा, जब उसने विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर
Pistol ताल दी।
इस संबंधी जानकारी देते हुए Makkar Colony, Giyaspura निवासी विकास ने बताया कि रोजाना की तरह आज भी वह दुकानदार पर काम कर रहा था। कुछ ग्राहक उसके पास गांव पैसे भेजने के लिए खड़े थे। इस दौरान दो बदमाश आए जिन्होंने उस पर Pistol तान दी। लुटेरों ने उसके साथ धक्का-मुक्की भी की। खुद ही दुकान के दराज से बदमाशों ने 70-70 हजार रुपए निकाल लिए। उसने लुटेरों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उस पर गोली चलाने की धमकी दी।
पीड़ित दुकानदार विकास ने बताया कि उसने लुटेरों के जाने के तुरंत बाद Police को सूचित किया। ग्यासपुरा चौकी की Policeमौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इलाके में लगे cctv cameras को भी खंगाल रही है।
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे चौकी Incharge Dharmendra Singh ने कहा कि लूट की वारदात सामने आई है। money exchanger विकास का बयान दर्ज कर रहे हैं। अभी तक करीब 60 से 70 हजार रुपए लूटने की बात सामने आ रही है। बाकी मामले की अभी जांच की जा रही है। कुछ cctv footage भी कब्जे में लिए हैं। लुटेरों की लोकेशन को सीसीटीवी क्लिप के आधार पर चेक करवाया जा रहा है।
वहीं बताया जा रहा है कि लूट की वारदात का पता चलते ही मौके पर CIA-3 के इंचार्ज अवतार सिंह भी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और मामले जांच में जुट गई है। मौके पर CIA-3 के इंचार्ज अवतार सिंह भी पहुंचे। officials को शक है कि करीब 25 दिन पहले Chandigarh Road पर एक सुनार की दुकान से अंगूठी लेकर भागने वाले लुटेरे भी यही हो सकते हैं। फिलहाल Police अलग-अलग एंगलों पर जांच कर रही है।
Robbers, snatch, cash, from, money exchanger, gunpoint, broad daylight, police, engaged, investigation
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.