बुलंद केसरी न्यूज, भवानीगढ़: जिले के अंतर्गत आते गांव घराचों में वीरवार देर रात उस वक्त भयानक हादसा हो गया, जब एक मकान की छत भरभराकर गिर गई, इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक महिला की पहचान जसपाल कौर के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान अमरीक सिंह और हरजिंदर कौर के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना वीरवार देर रात करीब 8 बजे घटी जब गांव घराचों की chehal patti में रहने वाले अमरीक सिंह के 30 साल पुराने घर की छत देर रात अचानक गिर गई। जिस कारण घर के अंदर सो रही अमरीक सिंह माता जसपाल कौर, अमरीक सिंह और हरजिंदर कौर मलबे के नीचे दब गए। छत गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसी और ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।
आनन फानन में मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया और Sangrur Hospital में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए Chandigarh PGI रैफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग महिला जसपाल कौर की मौत हो गई। इस हादसे के कारण घर में खड़ी नई कार और Motorcycle भी मलबे में दबकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) के ब्लॉक नेता हरजिंदर सिंह घराचों ने कहा कि अमरीक घुम्मन की मां जसमेल कौर की संगरूर पहुंचते ही मौत हो गई, जबकि अमरीक और उनकी पत्नी हरजिंदर कौर को संगरूर से डॉक्टरों ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया, जहां दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक अमरीक की पीठ पर गंभीर चोट लगने के कारण उनका ऑपरेशन करना पड़ेगा।
Roof, of 30 year, old, house, collapses, elderly, woman dies, two seriously, injured
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.