IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521920
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः Jalandhar News: श्री गुरु नानक देव जी के 554वें प्रवेशोत्सव को लेकर 25 नवंबर को Punjab के हर जिले में विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर Jalandhar Traffic Police ने नगर कीर्तन का रूट जारी कर दिया है। ये रूट प्लान सुबह 9 बजे से लागू होकर रात 10 बजे तक रहेगा।
यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मोहल्ला गोबिंदगढ़ से शुरू होकर एसडी कॉलेज, भारत सोडा फैक्ट्री, मंडी फतरगंज रोड, गुरुद्वारा श्री दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन, मिलाप चौक फगवाड़ा गेट, शहीद भगत सिंह चौक, पंजपीर चौक, खिंगरा गेट, अड्डा होशियारपुर चौक, माईं हीरां गेट, भगवान वाल्मिकी गेट, ज्योति चौक (श्री राम चौक), रैनक बाजार, मिलाप चौक की तरफ से होता हुआ गुरुद्वारा श्री दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन में पहुंचकर समाप्त होगा।
बता दें कि इस नगर कीर्तन में संगत की भारी तादाद को मुख्य रखते हुए Jalandhar Police द्वारा ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू ढंग से चलती रहे। इस दौरान सुरक्षा के लिए पूरे रूट पर 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
Route plan, Vishal, Nagar Kirtan, released, on the occasion, Guru Parv, many, main roads, will remain, closed, 9 am to 10 pm
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.