IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ः Republic Day की parade के दौरान Punjab की झांकी न दिखाए जाने को लेकर Punjab Government और Central government के बीच चल रहा विवाद थम नहीं रहा है। 26 January की parade में Punjab की झांकी शामिल न होने पर चल रही राजनीति के बीच रक्षा मंत्रालय ने स्थिति स्पष्ट की है।
मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि झांकी का चयन करने वाली विशेष समिति ने तीसरे दौर के बाद Punjab की झांकी पर विचार नहीं किया, क्योंकि झांकी निर्धारित थीम के अनुसार नहीं थी किसी भी तरह से कोई भेदभाव नहीं किया गया है।
वहीं, Chief Minister Bhagwant Mann ने कहा है कि शहीदों का सम्मान करने के लिए हमें कोई Certificate नहीं चाहिए और हमें किसी NOC की जरूरत नहीं।” शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, लाजपत राय, उधम सिंह, माई भागो, करतार सिंह सराभा, गदरी बाबे और महाराजा रणजीत सिंह जी की कुर्बानियों को rejected category में नहीं भेजना है। ये हमारे हीरो हैं और इनका मान सम्मान करना हम जानते हैं।
गौरतलब है कि republic day parade में Punjab की झांकी शामिल न करने को लेकर मचे बवाल के बीच रक्षा मंत्रालय ने अपना पक्ष रखा है। रक्षा मंत्रालय ने रविवार को स्पष्ट किया कि पंजाब, पश्चिम बंगाल और दिल्ली की झांकियों को republic day parade में इसलिए शामिल नहीं किया गया क्योंकि वे इस साल की झांकी के व्यापक विषयों के साथ मेल नहीं खाती थीं।
Ruckus over, Republic Day, tableau, Punjab, CM, Bhagwant Maan, said, we do not, need any NOC, honor, martyrs
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.